हाइलाइट्स
दो साल पहले लेमन ट्री होटल के शेयर 14.45 रुपये पर आ गए थे.
अब इस शेयर का भाव 93.85 रुपये हो गया है.
मार्च तिमाही के नतीजे भी शानदार रहे हैं.
Multibagger Stocks : मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में अगर पैसा लगाए जाए और थोड़ा धैर्य रखा जाए तो मुनाफा होने के चांस बहुत बढ़ जाते हैं. कोरोना काल में कई मजबूत शेयर भी ढेर हो गए थे. लेकिन, महामारी बीतने के साथ ही इन स्टॉक्स ने फिर गति पकड़ ली है. लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) का शेयर भी इनमें शामिल है. पिछले दो साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 550 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है. सोमवार को भी यह शेयर बीएसई पर 1.24 फीसदी की बढ़त के साथ 93.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, लेमन ट्री होटल्स के शेयर कोरोना महामारी की पहली लहर के में 20 मई 2020 को 14.45 रुपये पर आ गए थे. इसके बाद जैसे-जैसे स्थिति सामान्य हुई और टूरिज्म इंडस्ट्री पटरी पर आने लगी तो लेमन ट्री होटल्स के शेयर ने भी रिकवरी शुरू कर दी. इस शेयर का 52-वीक हाई 103 रुपये और 52 हफ्ते का निचला स्तर 58.30 रुपये है.
Multibagger Stock: महीने में पैसा डबल, आगे भी तेजी की आस, दिग्गज इनवेस्टर ने खरीदे 2.5 करोड़ शेयरलेमन ट्री होटल्स के लिए जनवरी-मार्च 2023 अब तक की सबसे बेहतर तिमाही रही. पूरे वित्त वर्ष 2023 की भी बात करें तो कंपनी ने लक्ष्य से भी ज्यादा रेवेन्यू और EBITDA हासिल किया. 2022-23 में इसे 880 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 450 करोड़ रुपये का EBITDA हासिल हुआ. ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक वित्त वर्ष 2023 रिकवरी का वर्ष था और अब चालू वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो इसमें कंपनी की विस्तार योजना, कर्ज घटाने की स्ट्रैटजी के साथ-साथ डिमांड और सप्लाई पर फोकस रहेगा.
दो साल में 6 गुना बढ़ा पैसा
लेमन ट्री होटल्स के शेयर ने दो साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है. अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में दो साल पहले एक लाख रुपये लगाया था और अपने निवेश को बनाया रखा है तो आज उसके इनवेस्टमेंट की वैल्यू 649,480 रुपये हो चुकी है.
Comments